मामूली कहासुनी पर युवक पर चलाई गोली, हाथ में लगी

परिवार के लोगाें द्वारा विरोध करने पर आरोपियों ने उनके साथ मारपीट करते हुए उन्हें घायल कर दिया। गोली और मारपीट का शोर सुनकर मौके पर काफी संंख्या में लोग जमा होने लगे। जिन्हें देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़िता ने बताया कि सभी आरोपी शातिर बदमाश है और उन पर कई आपराधिक मामले पंजीकृत हैं। इस मामले में एसएचओ पिलखुवा का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version