हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
धौलाना के सपनावत स्थित माँ नगरकोट (कांगड़ा धाम) मन्दिर पर शनिवार 14 जनवरी को माँ भगवती की चौकी एवं दिव्य माखन पिन्डी के दर्शन होगें।
मंदिर के संचालक राकेश गुप्ता (बैनामे वालें) ने बताया कि पिन्डी दर्शन सुबह 11 बजे से व ज्योति प्रचण्ड व माँ भगवती चौकी दोप0 12 बजे से आरती एवं भोग प्रसाद होगा।
उन्होंने बताया कि भगवती माँ श्री ब्रजेश्वरी देवी के माखन व मेवा द्वारा निर्मित दिव्य के दर्शन स्थान व माँ भगवती की चौकी प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा सम्पन्न होगी।