महिला अधिवक्ता की एफआईआर में कार्यवाही ना होनें के विरोध में वकीलों ने प्रदर्शन कर एसपी को सौंपा ज्ञापन, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
,हापुड़।
थाना पिलुखवा क्षेत्र में एक माह पूर्व महिला अधिवक्ता के घर में घुसकर मारपीट के मामलें में दर्ज एफआईआर में कार्यवाही ना होनें से क्षुब्ध सोमवार को वकीलों ने एसपी ऑफिस तक बाईकरैली निकाल एसपी को ज्ञापन सौंपा और आरोपियों की गिरफ्तारी व कार्यवाही की मांग की।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा निवासी व अधिवक्ता हेमलता के घर 6 भी को कुछ लोगों ने घर में घुसकर परिजनों से मारपीट की थी, जिसकी एफआईआर दर्ज करवाई गई।
पीड़ित अधिवक्ता हेमलता ने आरोप लगाया कि पिलखुवा पुलिस द्वारा स्वतंत्र रूप ना किये जाने के कारण हापुड़ कोतवाली को स्थानान्तरित कर दी गई थी, परन्तु दबाब के कारण हापुड़ कोतवाली पुलिस केस में फाइनल रिपोर्ट लगाने की कोशिश कर रहे। जिस कारण जांच अन्य अधिकारी द्वारा करवाई जाएं।
इस मामलें को लेकर सोमवार को हापुड़ बार एसोसिएशन के सदस्यों ने बाईकों पर सवार होकर एसपी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यवाही की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने बताया कि मामलें की विवेचना स्थानांतरित कराकर आरोपियों की गिरफ्तारी कराए जाने की मांग की है। एसपी ने मामले की निष्पक्ष जांच की कार्यवाही का आश्वासन दिया।
इस मौकें पर एसोसिएशन के अध्यक्ष एनुल हक, सचिव नरेंद्र शर्मा, सत्यपाल सिंह तोमर, संजय कंसल, अनिल आजाद. भोपाल सिसोदिया, विशाल अग्रवाल,अजित चौधरी, संजय कुमार मित्तल, रामनिवास, विकास त्यागी, रमेश चंद्रा, पुरुषोत्तम वर्मा आदि मौजूद थे।