महिलाओं व युवतियों पर फब्तियां कस रहे मनचले को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जे
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र में
महिलाओं व युवतियों पर अश्लील फब्तियां कस रहे मनचले को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि नगर कोतवाली में तैनात महिला उपनिरीक्षक प्रशिक्षु प्रतिभा सिंह पुलिस टीम के साथ दिल्ली रोड रामलीला मैदान पर एंटीरोमियो चेकिंग कर रही थी। यहां एक युवक आने जाने वाली महिलाओं व युवतियों पर फब्तियां कस रहा था। इस दौरान महिलाएं व युवतियां शर्म से नीचे मुंह कर असहज महसूस कर रहीं थी।
पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी युवक को पकड़ लिया।
पुलिस टीम आरोपी को कोतवाली ले आई और उसके परिजनों को सूचना दी। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अशरफ निवासी गांव गोंदी थाना देहात हापुड़ बताया।
सीओ ने बताया कि महिला उपनिरीक्षक प्रशिक्षु प्रतिभा सिंह की तहरीर पर आरोपी अशरफ के खिलाफ अश्लील फब्तियां कसने की धारा 296 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।