हापुड़। राष्ट्रीय कराटे संघ की वार्षिक कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई।
इस दौरान मनोज कुमार मिश्रा को संघ का महासचिव नियुक्त किया गया। बैठक में नरेंद्र कुमार व शिबायान गांगुल को निदेशक, नोमान जमीन, शिवाजी गांगुली, नरेंद्र कुमार, अविनाश राय को तकनीकी निदेशक, ईश्वर थापा को कोषाध्यक्ष, नवीन विश्वास को सचिव बनाया गया। इसके साथ राष्ट्रीय कार्यकारिणी अधिकारी पद के लिए योगराज गौतम व प्रियरंजन को चयन किया गया।