मनचला ट्रेनी महिला दरोगा पर डाल रहा है दोस्ती का दबाव,विरोध करने पर दी जान से मारने की धमकी
हापुड़। धौलाना कोतवाली में तैनात एक महिला प्रशिक्षु दरोगा को मनचला परेशान कर रहा है। फोन पर दोस्ती करने का दबाव बना रहा है। पीड़िता ने थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। थाना क्षेत्र में तैनात प्रशिक्षु महिला दरोगा को एक युवक अलग-अलग नंबरों से फोन करके उससे दोस्ती करने का दबाव बना रहा है। एक फोन से कॉल रिसीव न करने पर आरोपी व्हाट्सएप से संदेश में गालियां देता है और विरोध करने पर परिजनों को जान से मारने की धमकी देकर भयभीत करता है। पीड़िता का वह मानसिक रूप से परेशान हो चुकी है। उसने आरोपी के खिलाफ थाना धौलाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। सीओ सुनीता चौहान ने बताया कि आरोपी के फोन नंबर की डिटेल्स हासिल की जा रही है। संवाद