हापुड़। हरे कृष्ण संकीर्तन मंडल हापुड़ के में यहां श्री चंडी मंदिर रोड पर छबील शरबत वितरित किया गया। मंडल अध्यक्ष डा आराधना बाजपेई ने कहा कि झुलसती हुई गर्मी में इस तरह के सेवा कार्य असीम सुख प्रदान करते हैं।
संयोजक अनीता गुप्ता ने कहा सेवा कार्य हमेशा ही हम सभी को उत्साहित,आनंदित एवं प्रफुल्लित कर देते हैं।
कोषाध्यक्ष पूनम गुप्ता ने कहा तपती हुई धूप ,अत्यधिक गर्मी जीवन को दूभर कर देती है।हमारे इस तरह के कार्य निश्चित रूप से आमजन को राहत पहुंचते हैं।
इस अवसर पर अर्चना कंसल,आशा भटनागर,बीना वर्मा,ममता अग्रवाल,डा प्रेमलता तिवारी, संतोष शर्मा,अनीता गुप्ता,आभा गोयल,शारदा शर्मा, डा सुनीता शर्मा,नीलम,रचना अग्रवाल, सुनीता शर्मा,शशि सिंघल,उषा अग्रवाल,नीना अग्रवाल ,आदि का सहयोग रहा।