भारत सरकार व कोविड़-19 लिखी गाड़ी पुलिस ने पकड़ ी,10लाख की अवैध शराब व पीएम जन औषधि का पत्र बराम द,पांच गिरफ्तार

हापुड़(अनूप सिन्हा/सौरभ शर्मा)।

देहात पुलिस व एसओजी टीम बी ने चैकिंग के दौरान 10 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब ,प्रधान मन्त्री जन औषधि का पत्र व 7 मोबाईल फोन बरामद कर पांच तस्करों को गिरफ्तार किया हैं।
एसपी नीरज जादौन ने बताया कि
देहात व एसओजी पुलिस ने ततारपुर बाईपास पर चैकिंग के दौरान एक पिकअप व एक महिन्द्रा मैराजो में 130 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब,फर्जी
आरसी,प्रधान मन्त्री जन औषधि परियोजना का कूट रचित पत्र बरामद किये गये। बरामद पिकअप गाडी पर भी भारतीय जन औषधि परियोजना व कोविड-19 चारो तरफ लिखा है तथा बोनट पर हिन्दी में लाल अक्षरो में भारत सरकार लिखा है, बरामद कर पांच शराब तस्कर गिरफ्तार किए हैं।
पकड़े गए बदमाशों ने पुलिस को बताया कि हम लोग पिकअप पर भारतीय जन औषधि परियोजना के बॉर्ड तथा भारत सरकार इसलिये लिखे है जिससे पुलिस हम लोगो पर शक न करें, और हम लोग बे- रोक टोक गन्तव्य स्थान तक पहुँचा सके, हम लोग हरियाणा से शराब लेकर बिहार,यूपी कई बार पहुंचा चुके है। महिन्द्रा मैराजो गाडी को आगे इसलिये रखते है कि अगर पुलिस की सख्त चैकिंग हो रही होती है तो पिकअप गाड़ी को चैकिंग होने तक सडक किनारे खडी कर लेते है और चैकिंग बन्द होने के बाद गन्तव्य को चलते है। यह शराब आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिये ले जायी जा रही थी। पकडी गयी गाडी अभियुक्त अजय पुत्र विक्रम की है। साथी अभियुक्त अजय पुत्र विक्रम पकडे जाने से पहले ही शराब उतारने की जगह देखने हेतु गाडी से उतर कर चला गया था और उसका मोबाइल गाड़ी मे ही रह गया था। जगह देखने के बाद हम लोगों को सूचना करते फिर हम लोग वही पहुँचकर शराब उतार देते थे।

Exit mobile version