भाजपा विधायक व समर्थकों पर दर्ज हुआ आचार संहिता उल्लंघन में मुकदमा,सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल

हापुड़। भाजपा विधायक विजयपाल आढ़ती व उनके समर्थकों पर पुलिस ने एक वीडियो वायरल होनें के बाद आचार संहिता उल्लंघन का मुक़दमा दर्ज किया है। साथ ही पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार भाजपा प्रत्याशी व सदर विधायक विजयपाल आढ़ती गांव धनौरा में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। ऐसे में चुनावी सभा की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुटी। जिसके आधार पर पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन का मुक़दमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने 25-30 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि मामला संज्ञान में आ गया है।

इस मामले में कोतवाली प्रभारी एमके उपाध्याय ने बताया कि विधायक और 25-30 लोगों के खिलाफ आचार सहिता उल्लंघन के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Exit mobile version