बैंक में खाता खुलवाकर महिला से 70 हजार रुपए स्कूल मैनेजर पर हड़पने का आरोप
हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र में एक महिला ने स्कूल मैनेजर पर बैंक में खाता खुलवाकर क्रेडिट कार्ड से 70 हजार रुपए हड़पने का आरोप लगाया है।
पिलखुवा क्षेत्र के गांव खेड़ा निवासी अमरीश ने तहरीर देते हुए बताया कि स्कूल प्रबंधक ने उसकी पत्नी निर्मला देवी के नाम पर एक बैंक में जीरो बैलेंस का खाता खुलवाया। उस खाते पर मोबाइल नंबर रजिस्टर कराकर एक क्रेडिट कार्ड जारी करा लिया। जिसके माध्यम से 70 हजार रुपये की निकासी की गई। अब बैंक का पत्नी के नाम पर 85219 रुपये का बकाया दिख रहा है।