बेटी को बुलाने घर से बाहर निकली महिला पर पड़ोसन के पालतू कुत्ते ने किया जानलेवा हमला, हाथ व पैर का मांस खींचा

बेटी को बुलाने घर से बाहर निकली महिला पर पड़ोसन के पालतू कुत्ते ने किया जानलेवा हमला, हाथ व पैर का मांस खींचा

हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पड़ोस में रहने वाली महिला पर उनके पालतू कुत्ते पर जानबूझकर उनकी पत्नी पर जानलेवा हमला करवाते हुए हाथ व पैर का मांस नोचनें का आरोप लगाते हुए एसडीएम को तहरीर दी है।

हापुड़ के मौहल्ला नवीकरीम निवासी प्रिंसी कश्यप के पड़ोस के एक परिवार ने देसी कुत्ते को पाला हुआ है।

नगर के पीर वाली गली निवासी रजनीश ने बताया कि उनकी पत्नी प्रिंसी 23 फरवरी को
उसकी बेटी घर के बाहर खेल रही थी। वह उसे बुलाने के लिए घर के बाहर सड़क पर पहुंची। तभी पड़ोस में रह रही महिला ने किसी बात पर गुस्सा होकर उसकी पत्नी पर अपना पालतू कुत्ता छोड़ दिया। उस समय वह बच्चे के साथ घर पर पत्नी के पीछे ही खड़े थे। कुत्ते ने हमला करके पत्नी के पैर में काटा है। यहां तक कि पैर का मांस तक नोंच लिया। जैसे-तैसे बच्चे को कमरे में बंद करके पत्नी को कुत्ते से बचाया।
एसडीएम अंकित वर्मा ने बताया कि मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं।

Exit mobile version