बार, बैंच एवं प्रशासन के समन्वय व सहयोग से अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा सकता है न्याय-न्यायमूर्ति अली जामिन


हापुड़(अमित मुन्ना)।
उच्च न्यायालय इलाहाबाद के न्यायमूर्ति अली जामिन ने कहा कि प्रत्येक न्यायिक अधिकारी को शारिरिक फिटनेस से ही मानसिक तंदरुस्ती प्राप्त किये जाने का मंत्र देते हुये, मुस्कुराहट के साथ तनावरहित कार्यशैली अपनाये जाने का निर्देश दिए। बार, बैंच एवं प्रशासन के समन्वय व सहयोग से अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा सकता है।
न्यायमूर्ति अली जामिन उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा निरीक्षण भवन सिंचाई विभाग, न्यायिक अधिकारियों, प्रशासनिक हापुड़ अधिकारियों में एवं अधिवक्ताओं की ली गयी बैठक में दिया गया।
न्यायमूर्ति अली जामिन जो कि जनपद न्यायालय हापुड़ के प्रशासनिक न्यायमूर्ति हैं जनपद हापुड़ में आगमन हुआ। न्यायमूर्ति द्वारा जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक ली गई।
बैठक में जिलाधिकारी हापुड़ को जनपद न्यायालय की बिल्डिंग बनाने हेतु जल्द से जल्द भूमि चिन्हित कर आवंटित किये जाने हेतु शासन से पत्राचार कर माननीय महोदय को सूचित करने हेतु निर्देशित किया गया।

न्यायमूर्ति द्वारा देश भर में मनाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित किये जाने वाले विधिक साक्षरता एवं जागरुकता कार्यक्रमों के संबंध में अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायधीश राजीव भारती एवं प्रभारी सचिव / सिविल जज (सी.डि.) प्रथम, श्रीमति लवली जायसवाल से चर्चा की गयी एवं हापुड़ जनपद के एक-एक व्यक्ति तक विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविरों का लाभ प्रदान किये जाने हेतु निर्देश जारी किया गया।

बैठक में जनपद न्यायाधीश हापुड़ राजीव भारती, जिलाधिकारी अनुज कुमार, पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय रविन्द्र कुमार सिंह, पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना प्राधिकरण विवेक कुमार, अपर जनपद न्यायाधीश श्री कमलेश कुमार, श्वेता दीक्षित, राखी चौहान तथा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट इन्द्रजीत सिंह, सिविल जज (सी.डि.) श्रीमति लवली जायसवाल, विकास सिंह एवं जूनियर डिविजन के न्यायिक अधिकारी अन्नू चौधरी, फरहीन खान, सौम्या भारद्वाज, नेहा चौधरी, शालिनी त्यागी, ओमश्री चौरसिया, विजय (ग्राम न्यायाधीश, धौलाना) एवं अरुण कुमार तथा अधिवक्ता वर्ग से अजित कुमार अध्यक्ष बार एसोसिएशन, सचिव रविन्द्र सिंह निमेष एलं पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन सुनील अग्रवाल एवं न्यायालय के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Exit mobile version