बाबा वाले हैं ..बाबा का हुआ संकीर्तन

हापुड।

बाबा वाले हैं
बाबा का का हुआ संकीर्तन
श्री बालाजी महाराज का हुआ से कीर्तन गुरुदेव सर्व श्री सुशांत तोमर के सानिध्य मे हुआ गुरुदेव सुशांत तोमर ने बताया त्यागी नगर स्वर्ग आश्रम रोड शेर वाली कोठी के पास आयोजन किया गया जिसमे भक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें गुरुदेव से शांत तोमर जी ने बताया बालाजी महाराज के दरबार में जो भक्त तन मन से जाते हैं बाबा उनकी हर मनोकामनाएं पूरी करता है सदा उनका आशीर्वाद सदा बना रहता है गुरुदेव ने बताया भक्तों ने बाबा के भजनों पर नाचते गाते हुए धार्मिक लाभ उठाया भजनों में ..*..

तु जय बाबा की बोल रे ना लागे तेरा मोल रे….. बालाजी बड़े महान है करें सबके काम है
…… सीताराम सीताराम सीताराम कहिए जाके विद् राखे राम बाहे विद रहिए………….
बाबा वाले हैं अरे हम बाबा वाले हैं….. … बाबा के दरबार में आकर देखो बाबा के खेल निराले हैं अरे हम बाबा वाले हैं

सभी भक्तों ने दूर से आए भक्तगण गाजियाबाद खुर्जा बरेली बुलंदशहर मेरठ खतौली जयपुर राजस्थान सपनावत समाना धोलाना गाजियाबाद दिल्ली ए भक्तों ने श्री बालाजी महाराज एवं गुरुदेव श्री सुशांत तोमर जी से आशीर्वाद एवं प्रसाद ग्रहण किया

रिपोर्ट ठाकुर बृजेश गहलोत

Exit mobile version