बाजार में प्रतिष्ठानों पर की छापेमारी,4 बच्चे को बालश्रम सेमुक्त कराया
हापुड़। सहायक श्रमायुक्त ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ शहर के विभिन्न बाजारों में छापामारी अभियान चलाया। जिससे दुकानदारों में हडक़ंप मच गया। अभियान में चार बच्चों को चिन्हित कर बालश्रम से मुक्त कराया। मंगलवार को सहायक श्रमायुक्त सर्वेश कुमारी ने श्रम प्रवर्तन अधिकारी विजयपाल सोनकर,बाल कल्याण समिति के पदाधिकारियों व पुलिस बल को साथ लेकर शहर के गोल मार्केट,सर्राफा बाजार,पुराना बाजार में दुकानों पर छापेमारी की। जिससे दुकानों में हडक़ंप मच गया। अभियान में चार बाल श्रमिकों को चिन्हित कर बालश्रम से मुक्त कराया। सहायक श्रमायुक्त सर्वेश कुमार ने सभी प्रतिष्ठान स्वामियों व व्यापारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चों से बालश्रम कराना दंडनीय अपराध है। जिले में बालश्रम से अवमुक्त कराने हेतु अभियान लगातार जारी रहेगा।