बाजार गया युवा व्यापारी हुआ लापता, परिजनों ने जताई अनहोनी की आंशका


हापुड़़(अमित मुन्ना)।

थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में दुकान से बाजार गया एक युवा व्यापारी रहस्यमय ढ़ग से गायब हो गया। परिजनों ने अनहोनी की आंशका जताते हुए थानें में तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ क्षेत्र के सिंमरौली गांव निवासी राहुल शर्मा
(35) क्षेत्र में बिल्डिंग मैटेरियल का कार्य करता है। गुरुवार दोपहर वह दुकान से बाजार जानें के लिए कहकर गया था।। शाम तक वापस ना आनें पर परिजनों ने उसको ढूंढा ,परन्तु वह नहीं मिला और मोबाइल भी बंद मिला।परिजनों ने अनहोहनी की आशंका जताते हुए थानें में तहरीर दी हैं।

Exit mobile version