हापुड़।
थाना हापुड़ क्षेत्र में स्कूटी सवार बर्तन व्यापारी से बाइक सवार दो बदमाशों ने 90 हजार रुपए लूट का पुलिस ने खुलासा किया है। युवा व्यापारी ने लालच आ जानें पर स्वंय लूट की फर्जी सूचना देकर 90 हजार रूपयें अपने पास रख लिए थे। पुलिस ने 90 हजार बरामद किए।
पिलखुवा के शिवाजी नगर निवासी शिवम अग्रवाल शुक्रवार को अपनी स्कूटी पर सवार होकर एक लाख रुपए नकद लेकर पिलखुवा से हापुड़ आ रहे थे। एचपीडीए के पास बाइक सवार दो बदमाशों द्वारा 90 हजार रूपयें लूट की सूचना पुलिस को दी थी।
सीओ सिटी अशोक सिसौदिया ने बताया कि युवा व्यापारी ने लूट की फर्जी सूचना पुलिस को दी थी। पीड़ित आरोपी के पिता द्वारा माल के भुगतान के लिये दिये गये रुपये को देखकर उसके मन में लालच आ गया था । आरोपी से 90 हजार की रकम बरामद कर ली गई हैं।