बच्चा चोरी में फरार चल रहा 15 हजार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार


हापुड़।

गढ़ कोतवाली पुलिस ने करीब नौ माह पूर्व ब्रजघाट से बच्चा चोरी कर ले जाने के आरोप में 15 हजार रुपये के इनामी वांछित को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। वारदात में शामिल मुख्य आरोपी को पुलिस पिछले काफी समय से तलाश कर रही थी।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि जिला अमरोहा के थाना आदमपुर के गांव करनपुर खादर में रहने वाले लवकुश के खिलाफ ब्रजघाट से नौ माह पूर्व बच्चा चोरी किए जाने का आरोप लगा था। आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई और उसके साथियों को गिरफ्तार कर बच्चे को बरामद किया गया। लेकिन आरोपी फरार चल रहा था। जिसको पुलिस निरंतर तलाश कर रही थी। आरोपी का कोई सुराग नहीं लग सका। गत दिनों उच्च अधिकारियों ने आरोपी के खिलाफ 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया।

इनाम घोषित के बाद सोमवार की रात को पुलिस ने आरोपी को नगर के स्थाना चौपले से एक चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया।

Exit mobile version