बंद पड़े मकानों में चोरी,एक गिरफ्तार पुलिस जांच में जुटी

हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र में चोरों ने दो बंद पड़े मकानों के ताले तोड़कर लाखों रूपए का सामान व नगदी चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामलें में एक चोर को गिरफ्तार कर लिया।

सिम्भावली के गांव भोवापुर निवासी दीपक कुमार ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ गाजियाबाद में रहकर सैलून चलाते हैं। उनके माता-पिता गांव में बने मकान में रहते हैं। एक अप्रैल को उनके माता-पिता किसी काम से हापुड़ चले गए। तीन अप्रैल को पड़ोसी ने सूचना दी कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। जिसके बाद वह घर पहुंचा, तो देखा कि उसके घर के सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे। पीड़ित के अनुसार चौर उसके घर से लाखों रुपये कीमत के जेवर चोरी कर ले गए। इसके अलावा गांव के ही रहने वाले अनुज कुमार के घर से भी चोरी की घटना हुई है।

Exit mobile version