फौजी के खातें से साइबर ठगों ने उड़ाए 60 हजार रूपयें



हापुड़।


थाना देहात क्षेत्र स्थित एक बैंक में खुले भारतीय सेना में तैनात सिपाही के वेतन खाते में सेंध लगाकर साइबर ठगों ने करीब 60 हजार रुपये निकाल लिए। सिपाही की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।


जनपद बुलंदशहर के थाना नरसेना क्षेत्र के गांव बरहाना निवासी नानक चंद ने बताया कि वह भारतीय सेना में सिपाही के पद पर कार्यरत हैं। वर्तमान में उनकी तैनाती दिल्ली में चल रही है। उनका वेतन खाता हापुड़ देहात थाना क्षेत्र के गढ़ रोड स्थित बैंक आफ इंडिया की शाखा में हैं। पीड़ित के बैंक खाते से 30 जून से लेकर पांच जुलाई तक प्रतिदिन दस-दर हजार रुपये साइबर ठगों ने निकाल लिए। मामले की जानकारी पर पीड़ित के होश उड़ गए। बैंक अधिकारियों को सूचना देकर पीड़ित ने खाता सीज कराया। शनिवार को पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। 

  थाना देहात प्रभारी निरीक्षक उत्तम सिंह राठौर ने बताया कि मामला साइबर ठगी से जुड़ा है। रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। साइबर सेल की टीम मामले की जांच कर रही है। 

Exit mobile version