फरार बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गोली लगनें से घायल,दूसरा फरार
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
थाना सिम्भावली पुलिस की चेकिंग के दौरान बदमाशों से हुई मुठभेड़, जवाबी कार्यवाही में एक शातिर बदमाश घायलावस्था में गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से तंमचा व एक मोटरसाइकिल बरामद की।
थाना प्रभारी निरीक्षक संजय पांडे ने बताया कि प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार बदमाश ने अपना नाम आशु उर्फ आस मोहम्मद पुत्र चांद बंजारा निवासी मोहल्ला घोड़ा फॉर्म कस्बा व थाना गढ़मुक्तेश्वर बताया है तथा गिरफ्तार बदमाश का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया है जिसकी गिरफ्तारी हेतु कॉम्बिंग की जा रही है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश थाना सिम्भावली जनपद हापुड़ से चोरी के अभियोग में वर्ष 2022 से वांछित चल रहा था। गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके अपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य जनपदों/थानों से की जा रही है घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।