हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की प्री पीएचडी परीक्षा में अपने भाई की जगह फर्जी नाम से परीक्षा दे रहा हापुड़ के एक प्रमुख डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर को विश्वविद्यालय प्रशासन ने पकड़ लिया। जिससे कॉलेज में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार मेरठ निवासी विपिन्न कुमार हापुड़ के एक प्रमुख डिग्री कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर तैनात हैं। रविवार को प्री पीएचडी की परीक्षा का पेपर था।
रविवार को मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के फिजिकल एजुकेशन के पेपर प्री पीएचडी के विभिन्न कोर्सों की परीक्षा में अनिल कुमार की जगह एक डिग्री कॉलेज में लेक्चरर विपिन्न कुमार अपने भाई अनिल कुमार की जगह फर्जी नाम से परीक्षा दे रहा था।
विश्वविघालय के वरिष्ठ केंद्राध्यक्ष मेडिकल थाने में तहरीर दी है। प्रो. पीके शर्मा ने अनुसार कक्ष निरीक्षक ने परीक्षा दे रहा विपिन्न से एडमिट कार्ड चेक करते समय आईडी मांगी तो उसमें फोटो अलग था। विपिन्न के खिलाफ मेडिकल थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है।