प्राधिकरण ने एक होटल व स्कूल की दुकान सहित जनपद के पांच स्थानों पर की सीलिंग की कार्यवाही,मचा हड़कंप

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने सोमवार को अवैध निर्माणों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एक होटल सहित जनपद के पांच अवैध निर्माणों में सीलिंग की गई। जिससे हड़कंप मच गया।

सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि हापुड़ के गांव असौड़ा में मंशाराम त्यागी का निर्माणधीन धर्मकांटा,हर्ष विहार, मोदीनगर रोड हापुड़ में सुशील वर्मा गोदाम,
ग्राम असौड़ा में सरफराज अंसारी का दो हजार वर्ग मीटर में सामुदायिक केन्द्र,फ्री गंज रोड़ स्थित सच्चिदानंद स्कूल के बाहर सरिता भाटी की दुकान व ग्राम रघुनाथपुर मार्ग, निजामपुर बम्बे की पटरी, पिलखुवा में नरोत्तम पुरी के होटल को अवैध निर्माण के चलते सील कर दिया।

इस अभियान में प्रभारी प्रवर्तन प्रवीण गुप्ता, अवर अभियन्ता वीरेश राणा, सुभाषचन्द चौबे, राकेश सिंह तोमर एवं प्राधिकरण का सचल दस्ता सम्मिलित थे।

Exit mobile version