प्राधिकरण ने अवैध रूप से बनी चार दुकानों पर लगाई सील,मचा हड़कंप

हापुड़।

उपाध्यक्ष, हापुड – पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माणों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश के तहत हापुड़ विकास क्षेत्र में सत्येन्द्र सागर, सक्षम अधिकारी , वित्त नियंत्रक व प्रमोद कुमार शर्मा, अधिशासी अभियन्ता, एच०पी०डी०ए० के दिशा निर्देशन में एवं मजिस्ट्रेट पुष्पाकर, नायब तहसीलदार, हापुड़ की उपस्थिति एवं पुलिस बल थाना कोतवाली, हापुड़ के सहयोग से अवैध निर्माण के विरूद्ध एक प्रकरण में सीलिंग की कार्यवाही की गयी है।

इस कार्यवाही में मूलचन्द त्यागी पुत्र रघुनन्दन त्यागी द्वारा ग्राम अच्छेजा दिल्ली रोड हापुड़ पर निर्मित 4 दुकानो को सील किये जाने की कार्यवाही की गयी ।

इस अभियान में प्रभारी प्रवर्तन तुषार कान्त जैन, अवर अभियन्ता राकेश सिंह तोमर, देशपाल सिंह, नीरज शर्मा, सुभाष चन्द चौबे व प्राधिकरण का सचल दस्ता सम्मिलित थे।

हापुड-पिलखुवा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अर्चना वर्मा ने अवैध निर्माणकर्ताओं को पुनः चेतावनी दी जाती है कि वह अवैध कालोनी , विकास , निर्माण को तत्काल रोककर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही विकास , निर्माण करें, अन्यथा प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण व सीलिंग की कार्यवाही करने के साथ-साथ ऐसे अवैध निर्माणकर्ताओं के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

Exit mobile version