प्राधिकरण द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में श्रीमती कमला देवी गर्ल्स विघालय के विजेता बच्चों को प्राधिकरण वीसी डॉ नितिन गौड़ ने किया सम्मानित

हापुड़ । हापुड़ पिलखवा विकास प्राधिकरण द्वारा सेलिब्रेटिंग 50 ईयर का अर्बन प्लैनिंग एंड डेवलपमेंट एक्ट 1973 के अवसर पर प्राधिकरण की आनंद विहार योजना हापुड़ के एच ब्लॉक में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के मध्य चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

 

इस प्रतियोगिता में हमारे विद्यालय श्रीमती कमला अग्रवाल गर्ल्स इंटर कॉलेज फ्रीगंज रोड़ हापुड़ की छात्राओं ने भी प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का विषय पर्यावरण सुरक्षा, सांस्कृतिक धरोहर, महिला सुरक्षा था। प्रतियोगिता कक्षा 6 से 8 तक के छात्र-छात्राओं को जूनियर वर्ग में तथा कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं को सीनियर वर्ग में विभाजित कर की गई। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को विशेष अतिथि आई०ए०एस०
नितिन गॉड ने मेडल देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में हमारे विद्यालय की सीनियर वर्ग की कक्षा 10 की छात्रा अंशिका को ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही, तथा कक्षा 12 की छात्रा नक्श ने रजत मेडल प्राप्त कर द्वितीय स्थान रही। तथा जूनियर वर्ग की छात्रा अमरीन ने रजत मेडल प्राप्त कर द्वितीय स्थान रही। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पारुल शर्मा ने मेडल प्राप्त करने वाली सभी छात्राएं को शुभाशीष व उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि भविष्य में इसी प्रकार कठिन परिश्रम व लग्न के द्वारा अपने विद्यालय, शिक्षक-शिक्षिकाओं, व माता-पिता का नाम रोशन करती रहे।

Exit mobile version