
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
थाना पिलखुवा क्षेत्र में एक प्राईवेट फाइनेंसर की बाईकसवार बदमाशों ने अपहरण के बाद हत्या कर फरार हो गए। पुलिस ने मामलें में दो लोगों को नामदर्ज किया हैं।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा के
मोहल्ला किशनगंज निवासी प्रमोद की घर से बाजार जाते समय बाईकसवार दो.बदमाशों ने अपहरण कर लिया था, शुक्रवार को प्रमोद का शव पिलखुवा के परतापुर के पास से पड़ा मिला।
सीओ डॉ.तेजवीर सिंह ने बताया कि प्रमोद की हत्या में मृतक की पत्नी ने पिलखुवा निवासी हिमांशु व गौरव उर्फ गोलू को नामदर्ज किया हैं।