पेंशन बहाली को लेकर पीएम,सीएम को सम्बोधित ज्ञापन कलेक्ट्रेट में सौंपा


हापुड़।
नवीन पेंशन के विरोध में शिक्षक और कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला मुख्यालय पर सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि विगत कई वर्षों से शिक्षक व कर्मचारी लगातार नई पेंशन स्कीम का विरोध कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में करीब 15 लाख कर्मचारी एनपीएस के अंतर्गत आते हैं, पूरे देश में तकरीबन 70 लाख कर्मचारी नवीन पेंशन स्कीम से आच्छादित हैं। पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा लगातार नवीन पेंशन स्कीम का विरोध कर रहा है। और पुरानी पेंशन बहाली की दिशा में प्रयास कर रहा है।

प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर हापुड़ के पदाधिकारी और कर्मचारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों और कर्मचारियों ने नवीन पेंशन योजना को बहुत ही घातक बताया तथा नारकीय बना दिया है। सभी शिक्षकों और कर्मचारियों का कहना है कि सरकार जल्द से जल्द पुरानी पेंशन को बहाल करें।

Exit mobile version