पुष्पावती पूठ घाट के निर्माण के लिए टेंडर आंवटित, सर्वे शुरु

हापुड़(अमित मुन्ना)।

पुष्पावती पूठ घाट में निर्मित होने वाले घाट के लिए राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन जल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में यूनिवर्सल कांटेक्ट एंड इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड को टेंडर आवंटित कर दिया है। जिसके सीनियर इंजीनियर रणधीर कुमार के नेतृत्व में तीन लोगों की टीम ने पूठ घाट का सर्वे किया। लगातार तीन दिन से किए जा रहे सर्वे में उन्होंने घाट की ऊंचाई को बृजघाट रेलवे लाइन की ऊंचाई के बराबर लिया है। जिससे किसी भी विपरीत परिस्थिति में गंगा का जल घाट के ऊपर ना आ सके। चढ़ने के लिए चार वह उतरने के लिए 27 सीढ़ीयों का प्रावधान किया जा रहा है।
आज पर्यावरणविद एडवोकेट भारत भूषण गर्ग ने अपनी टीम के साथ कार्य का मौका मुआयना किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश सीनियर इंजीनियर रणधीर कुमार को दिए।
उन्होंने कहा की टॉयलेट वह चेंजिंग रूम मंदिर के दूसरी साइड में बनाए जाएं घाट पर फिसलने वाला पत्थर ना लगाया जाए ।क्षेत्र के लोगों ने घाट निर्माण का शीघ्र ही प्रारंभ होने के लिए गंगा मैया एवं नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार का आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर मूलचंद आर्य, सूबेदार जगदीश चौहान, दिनेश शर्मा, महेश केवट आदि लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version