पुलिस प्रशासन की बड़ी कार्यवाही: डीएम के आदेश पर जनपद के 11 बदमाशों की 64 लाख की संपत्ति की अटैच


हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना/अनूप सिन्हा)।
जनपद पुलिस प्रशासन ने गैंगस्टर बदमाशों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए 11 बदमाशों की गैंगस्टर एक्ट के तहत 64 लाख की संपत्ति अटैच की हैं।जिससे बदमाशों में हड़कंप मच गया।
डीएम अनुज सिंह ने बताया कि जनपद में 11 शातिर बदमाशों की गैंगस्टर एक्ट में करीब 64 लाख रूपये की सम्पत्ति अटैच की गई हैं।
उन्होंने बताया कि दानिश पुत्र फईमुद्दीन निवासी उबारपुर थाना हाफिजपुर, शाकिर पुत्र हबीब निवासी जोगीपुरा,हापुड़,नफीस पुत्र इस्लाम उर्फ इस्लामुद्दीन निवासी ग्राम पिपलेडा थाना धौलाना, सद्दाम पुत्र इस्लाम उर्फ इस्लामुद्दीन निवासी पिपलेडा थाना धौलाना , राहुल पुत्र दुलीचन्द निवासी टीचर्स कालोनी राजीव विहार थाना हापुड़, अभिषेक पुत्र जितेन्द्र निवासी छज्जूपुरा थाना हापुड़, तरुण कुमार पुत्र प्रवेश कुमार निवासी छज्जूपुरा थाना हापुड़ नगर, सद्दाम पुत्र अलीमुद्दीन निवासी सालेपुर कोटला थाना धौलाना, वाहिद उर्फ वाहिद हसन उर्फ डाक्टर पुत्र मेहदीहसन निवासी राधना थाना किठौर जनपद, रोहित पुत्र दुलीचन्द निवासी मौ० साठा कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर, आबिद पुत्र अफलातून निवासी जोगीपुरा थाना हापुड़ नगर ,हाल पता- मौ० आदर्श नगर थाना गढ़मुक्तेश्वर की संपत्ति अटैच की है।

Exit mobile version