पुलिस ने हथियार फैक्ट्री का खुलासा, हथियार तस्कर गिरफ्तार,भारी मात्रा में हथियार बरामद
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना/ रिशु सिंह)।
थाना कपुरपुर क्षेत्र में पुलिस ने एक जंगल में चल रही एक अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर एक तस्कर को गिरफ्तार कर 10 तमन्चे, रायफल, एक बंदूक, एक अधबना तमंचा वज्ञ शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किया।
एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि थाना कपूरपुर पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा करते हुए एक तस्कर कपुरपुर के ग्राम बझैडा कलां निवासी जावेद को ग्राम नरैना के जंगल में बने खंडर से गिरफ्तार किया गया है, जिसके निशानदेही पर 10 अवैध तमन्चे, एक रायफल, एक बंदूक, एक अधबना तमंचा (कुल-13 अवैध असलहा) व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अवैध शस्त्रों को बनाकर, डिमाण्ड आने पर बदमाश के लोगों को सप्लाई करता था।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर एनसीआर क्षेत्र के जनपदों में प्रत्येक तमंचे को 5-7 हजार रूपये, रायफल को 15-20 हजार रुपये व बंदूक को 10-12 हजार रुपये में बेचकर आर्थिक लाभ कमाता था।जिस पर धौलाना थानें में एफआईआर दर्ज हैं।