हापुड़। थाना हापुड नगर पुलिस ने 2 युवकों को किया गिरफ्तार, जिनके कब्जे से 10 रील प्रतिबंधित चायनीज मांझा बरामद किया।
थाना हापुड नगर पुलिस द्वारा दो युवकों मोहित निवासी मोहल्ला बडा , धौलाना व आतिफ निवासी शामिया गार्डन के पास बुशहर रोड थाना हापुड
को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 10 रील प्रतिबंधित चायनीज मांझा बरामद हुआ है ।