पुलिस कांस्टेबल दंपति के घर से लाखों की चोरी,मचा हड़कंप
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र में चोरों ने यूपी पुलिस में तैनात पुलिस कांस्टेबल दंपत्ति के बंद पड़े घर में लाखों रूपए के जेवरात व नकदी चोरी कर फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के त्यागींगर निवासी पंकज तोमर व उनकी पत्नी नीतू यूपी पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। नीतू बुलन्दशहर महिला थानें व पंकज कचहरी में तैनात हैं।
मंगलवार पुलिस कांस्टेबल दंपत्ति घर बंद कर ड्यूटी पर गए थे। दोपहर में चोरों ने घर के तालें तोड़कर घर में रखी दोनों अलमारियों में से सोने-चांदी के आभूषण समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए। पड़ोसियों ने कांस्टेबल को घर में चोरी की सूचना दी सूचना मिलते ही दोनों मौके पर पहुंच गए और देखा कि चोरों ने घर के ताले तोड़े हुए थे और नकदी पर हाथ साफ कर दिया इस दौरान पूरे घर में सामान बिखरा हुआ था।