पांच हजार के लिए डाक्टरों ने नहीं किया नवजात का इलाज,हालत बिगड़ी, डीएम से की शिकायत

पांच हजार के लिए डाक्टरों ने नहीं किया नवजात का इलाज,हालत बिगड़ी, डीएम से की शिकायत

हापुड़ ‌‌। थाना हापुड़ क्षेत्र के मोदीनगर रोड़ स्थित जिला अस्पताल में प्रसूता के परिजनों से नवजात और जच्चा की
देखभाल के नाम पर पांच हजार रुपये मांगे गए। पैसा नहीं देने
पर उपचार से इंकार कर दिया, रात में बच्चे की हालत बिगड़ी गई। परिजनों ने किसी तरह नवजात को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। इस मामले में परिजनों ने डीएम से आशा और महिला चिकित्सक की शिकायत की है।

हापुड़ के गांव पूठा हुसैनपुर निवासी जसवंत सिंह ने बताया कि उसकी पुत्रवधु को ‘प्रसव पीड़ा होने पर 9 सितंबर को जिला अस्पताल में आशा के माध्यम से भर्ती कराया गया था। सामान्य प्रसव से बच्चा हो गया। आरोप है कि कुछ ही देर बाद उनसे पांच हजार रुपये मांगे गए। लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण परिजनों को इतने पैसे नहीं थे। जसवंत सिंह ने बताया कि महिला चिकित्सक के सामने वह गिड़गिड़ाए। लेकिन स्टाफ पर कोई असर नहीं पड़ा। इतना ही नहीं बच्चे की देखभाल करने से भी इंकार कर दिया। रात में बच्चे की हालत बिगड़ने लगी। चिकित्सकों का व्यवहार देखकर परिजन घबरा गए और रात में ही करीब एक बजे नवजात को प्राइवेट अस्पताल ले गए, दो दिन से बच्चा वहीं भर्ती है। चिकित्सकों की कार्यप्रणाली से परेशान होकर जसवंत सिंह ने कलक्ट्रेट पहुंचकर, डीएम को शिकायती पत्र सौंपा।

सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने बताया कि मामलें में जांच कमेटी गठित कर दी गई है। रिपोर्ट आने पर कार्यवाही की जायेगी।

Exit mobile version