पश्चिमांचल विद्युत की एमडी चैत्रा वी ने किया बिजलीघरों का निरीक्षण,लगाई फटकार

हापुड़।

पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की एमडी चैत्रा वी ने बृहस्पतिवार को बिजलीघरों का निरीक्षण कर, व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गर्मियों की तैयारियों को भी परखा। धीरखेड़ा बिजलीघर पर सवाल का सही जवाब न देने पर कर्मचारियों को फटकार लगाई।

शहर को 24 और देहात को 18 घंटे तक सप्लाई देने के आदेश हैं। गर्मियों को लेकर बिजलीघरों पर विशेष तैयारियों के आदेश दिए गए थे। इन्हीं का निरीक्षण करने के लिए बृहस्पतिवार को एमडी पीवीवीएनएल हापुड़ पहुंची।

सबसे पहले उन्होंने कैली बिजलीघर का निरीक्षण किया। इसके बाद धीरखेड़ा, मोदीनगर रोड, अतरपुरा बिजलीघर का निरीक्षण किया। अधिकारियों से सप्लाई संबंधी जानकारी की, उपभोक्ताओं से भी फीडबैक लिया। बिजलीघरों पर मिली खामियों को लेकर कर्मचारियों को फटकार भी लगाई गई।

उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को बिजली संबंधी परेशानी नहीं होनी चाहिए। जहां लाइनें जर्जर हैं, उन्हें दुरस्त कराया जाए। उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो, कनेक्शन देने में देरी न की जाए।

इस दौरान अधीक्षण अभियंता यूके सिंह, एक्सईन मनोज कुमार, एसडीओ राजीव कुमार आदि मौजूद रहे।




Exit mobile version