परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षामित्रों के मानदेय के लिए बेसिक शिक्षा विभाग को मिले 62 लाख रुपये

हापुड़। जनपद के परिषदीय सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षामित्रों के मानदेय के लिए जिले के बेसिक शिक्षा विभाग को 62 लाख का बजट मिल गया है। अप्रैल माह के मानदेय का बजट आया है। बजट आते ही भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

जनपद के परिषदीय सरकारी स्कूलों में 620 शिक्षामित्र तैनात हैं। इन शिक्षामित्रों को प्रतिमाह मिलने वाले मानदेय के लिए 62 लाख का बजट जिले के बेसिक शिक्षा विभाग को मिला है। बजट अप्रैल माह के मानदेय के लिए आया है। बजट आते ही विभाग के अधिकारियों ने भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

बीएसए अर्चना गुप्ता ने बताया कि शिक्षामित्रों के मानदेय के लिए बजट आ गया है। भुगतान तीन चार दिन के अंदर शिक्षामित्रों के खातों में पहुंच जायेगा।

Exit mobile version