दोस्तों पर रौब दिखानें के लिए सड़कों पर तेज आवाज में गानें बजाकर स्टंट कर रहे 6 स्टंटबाज गिरफ्तार, थार गाड़ी सीज

हापुड़। नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कुछ युवकों ने कार पर सवार होकर तेज आवाज से डीजे बजाकर हुड़दंग मचाते हुए स्टंटबाजी की। जिसके बाद पुलिस ने कार का चालान करते हुए चालक समेत में मचा रहे थे हुड़दंग छह युवकों को गिरफ्तार किया है।

सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि कुछ युवक कार के ऊपर सवार होकर तेज आवाज से डीजे बजाकर हुड़दंग मचाते हुए स्टंटबाजी कर रहे थे। इससे सड़क पर जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो गई थी।

रविवार को इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसका संज्ञान लेते हुए यातायात पुलिस ने कार का पांच हजार रुपये का चालान किया। अब कोतवाली पुलिस ने कार चालक समेत छह युवकों को गिरफ्तार कर कार को सीज किया है। उन्होंने क्षेत्र की जनता से ऐसा कृत्य न करने की अपील की है।

ऐसा करने वालों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जा रहेगी। उन्होंने कहा कि युवा इस तरह की गतिविधि से दूर रहें।

Exit mobile version