हापुड़।
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के नेशनल हाईवें-9 स्थित एक बुलेरो गाड़ी का टायर फटने से एक टैक्टर से जा टकराई, जिससे टैक्टर पलट गया। घटना से गाड़ी चालक सहित चार लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौकें पर पहुंच घायलों को अस्पताल भिजवाया।
जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ के
ततारपुर गोल चक्कर के निकट देर रात एक बुलेरो गाड़ी मेरठ से हापुड़ आ रही थी, तभी अचानक उसके टायर फट गया। जिससे सुल्तानपुर जा रहे एक टैक्टर से गाड़ी टकरा गई और टैक्टर पलट गया। जिससे हाईवे पर जाम लग गया।
घटना में टैक्टर सवार सलीम, राजू व राजेंद्र व गाडी चालक घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौकें पर पहुंच घायलों को अस्पताल में भिजवाकर क्षतिग्रस्त वाहनों को रोड़ से हटवाकर जाम खुलवाया।