आईसीएसई में दसवीं में युवराज व इंटर में हर्षित शर्मा ने किया जिला टॉप

हापुड़।
आईसीएसई बोर्ड हाईस्कूल में
पिलखुवा के सेंट जेवियर्स स्कूल के दसवीं के छात्र युवराज ने 97.6 व इंटर में हर्षित शर्मा के 96.26 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया।

आईसीएसई बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर के नतीजे सोमवार को घोषित किए गए।
रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स ने जमकर जश्न मनाया। एक दूसरे को
मिठाई खिलाकर जश्न मनाया गया।

पिलखुवा के सेंट जेवियर्स स्कूल के दसवीं के छात्र युवराज ने 97.6 व इंटर में हर्षित शर्मा के 96.26 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया।

गढ़मुक्तेश्वर के किस्तु ज्योति कॉन्वेंट
स्कूल की इंटर के छात्र प्रियांशु कुमार ने 93.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला में दूसरा
किया। जबकि इसी विद्यालय की छात्रा तनीषा गर्ग ने 93.25 प्रतिशत अंक
प्राप्त कर जिले में तीसरा स्थान पर कब्जा जमाया। उधर हाईस्कूल में दिशा अग्रवाल ने 94.8, सृष्टि अग्रवाल 93.2 व वाणी जैंन ने 93.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

तीसरे स्थान पर संयुक्त
रुप से किस्तु ज्योति कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा तनीषा और हापुड़ के एसडीए
मिशन स्कूल के छात्र अक्षय त्यागी 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर रहे।
स्टूडेंट्स ने रिजल्ट को अपने मोबाइल फोन पर देखा। टॉपरों के परिजनों को
गणमान्य लोगों ने बधाईयां दीं।

हापुड़ के एसडीए मिशन स्कूल हापुड़ के सभी स्टूडेंट्स ने बाजीमारी। स्कूल
का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स ने मिठाई
बांटी। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. अतर सिंह ने बताया कि उनके विद्यालय का
रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। स्कूल में सभी स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए हैं।
नमन विमल ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया , जबकि दिव्याशी बत्स व सुयांश गुप्ता ने संयुक्त रूप से 88 प्रतिशत कर स्कूल में दूसरा स्थान व हाईस्कूल में नैतिक अग्रवाल व माही सिंह ने 91.66 ने प्रथम स्थान व प्रणव शर्मा ने 88.66 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दुसरा स्थान प्राप्त किया।

Exit mobile version