परमात्मा का सिमरन करने से सभी दुख दूर हो जाते हैं- संत त्रिलोचन दर्शन दास

हापुड़।
गढ़ रोड स्थित मनोहर रिजेंसी सचखंड नानक धाम के तत्वावधान में सत्संग एवं संकीर्तन का आयोजन किया गया । जिसमें दास धर्म एवं सचखंड नानक धाम के संचालक संत त्रिलोचन दर्शन दास महाराज ने अपने प्रवचन में सत्संग का महत्व बताते हुए कहा सत्संग मे वही लोग आते जिन पर प्रभु की कृपा होती है । कलि काल में भगवान की प्राप्ति का सबसे सरल और सही मार्ग सत्संग और नाम सुमिरन है । सत्संग ही मन की बुराईयों को दूर कर जीवन को निर्मल और पवित्र बनाता है ।
महाराज ने कहा कि पूर्व जन्म में किये गये अच्छे कर्मो के कारण ही हमें गुरु की प्राप्ति होती है और अच्छे कर्म करने से ही इंसान सांसारिक बंधनो से मुक्त होकर मोक्ष की प्राप्ति करता है । सत्संग में सैकड़ो श्रद्धालुओं ने भाग लिया । अरदास के बाद गुरु का अटूट लंगर बरताया गया ।

इस मौके पर दास यशु , राजेश धींगड़ा, दास पवन सेठी, रवि शर्मा, दास विजय , सोनू सेठी, दास इशांत पंवार, मोनू रस्तौगी, जतिन, लक्ष्य,शुभम, सूरज शर्मा, मोहित सचदेवा, सपना, सीमा, ऋतु, शिवानी, मंजू आदि भक्तगण मौजूद रहे l

Exit mobile version