पत्रकारों की गिरफ्तारी के विरोध में एसपी को आईरा ने दिया ज्ञापन, आईजी से मिलकर करेगें विरोध


हापुड़।गाजियाबाद पुलिस द्वारा एक मामलें में हापुड़ के दो पत्रकारों को गिरफ्तार कर जेल भेजनें के मामलें में मंगलवार को हापुड़ के पत्रकारों ने एसपी को डीजीपी को सम्बोधित एक ज्ञापन दिया और बुद्धवार को आईजी से मिलकर विरोध कर जांच की मांग करेंगें।
जानकारी के अनुसार 17 अगस्त को जनपद गाजियाबाद के कवि नगर थाना क्षेत्र में एक लूट का मुकदमा की जांच करते हुए गाजियाबाद एवं हापुर पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए पूर्व विधायक पुत्र बॉबी सहित 11 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था जिसमें लूटा गया पैसा पूरी तरह बरामद नहीं हो पाया था लूट की बची रकम की बरामदगी के लिए अग्रिम जांच जारी थी ।

आईरा के जिला संरक्षक सुमित सिसौदिया ने बताया कि मामलें में गाजियाबाद जनपद के कविनगर पुलिस द्वारा जनपद हापुड़ में कार्यरत दो पत्रकार शक्ति किशोर एवं नवीन गौतम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया उपरोक्त दोनों युवक जनपद हापुड़ के परिचित बैनरों से जाने-माने पत्रकार हैं एवं पिछले 15 वर्षों से जनपद में अपनी सेवाएं दे रहे हैं ।
ऑल इंडियन रिपोर्टरस एसोसिएशन जनपद हापुड़ कार्यकारिणी द्वारा जिला संरक्षक सुमत सिसोदिया के नेतृत्व में आज एसपी ऑफिस जाकर उपरोक्त मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए जिले के कप्तान दीपक भूकर को अपना ज्ञापन सौंपा।
दिए गए ज्ञापन में आईरा एसोसिएशन जिला कार्यकारिणी ने पुलिस की कार्यशैली पर कोई प्रश्न चिन्ह ना लगाते हुए आग्रह किया है के उपरोक्त पत्रकारों की गिरफ्तारी के मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए क्योंकि पत्रकारिता जगत समाज का चौथा स्तंभ कहा जाता है एवं उपरोक्त मामले में दो पत्रकारों की भी गिरफ्तारी हुई है ।

जिला संरक्षक सुमत सिसोदिया ने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच का विशेष आग्रह किया है जिससे समाज का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार जगत की गरिमा एवं कार्यशैली पर अनायास ही कोई प्रश्नचिन्ह ना लगे।

Exit mobile version