पत्नी की हत्या में फरार चल रहा पति गिरफ्तार,भेजा जेल

पत्नी की हत्या के मामले में पति गिरफ्तार

, हापुड़ ((यर्याथ अग्रवाल मुन्ना)।
बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सिंकदरपुर निवासी सोनी की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि उसकी प्रेमिका व दो अज्ञात फरार हैं।

गाजियाबाद के बम्हैटा निवासी किरन पाल सिंह ने बताया कि उसकी बहन सोनी की शादी रिंकू निवासी गांव सिंकदरपुर के साथ हुई थी।उसकी बहन की 24 नवम्बर की रात गला दबाकर हत्या कर दी और शव को सिकंदरपुर छोड़ कर भाग गया था।

सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि मामले में आरोपी पति रिंकू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Exit mobile version