मेडिकल कोर्स में एडमिशन के नाम पर छात्रा से ठगी

मेडिकल कोर्स में एडमिशन के नाम पर छात्रा से ठगी

हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र निवासी एक महिला ने अमरोहा के एक मेडिकल कॉलेज में मेडिकल विषय में एडमिशन के नाम पर 30 हजार की ठगी का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।

गढ़मुक्तेश्वर के उपाध्याय नगर निवासी महिला ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का दाखिला जनपद अमरोहा के गजरौला में स्थित कॉलेज में जीएनएम में कराया था। दाखिले के दौरान कॉलेज के कर्मचारियों ने उनसे 30 हजार रुपये ले लिए।
काफी समय बीतने पर भी उनकी बेटी का दाखिला नहीं हुआ, तो उन्होंने कॉलेज प्रबंधन से बात की। कॉलेज प्रबंधन ने जल्द ही सीट खाली होने पर दाखिला करने का आश्वासन दिया। उनकी बेटी कक्षा में भी जाती रही, लेकिन उसे दाखिला नहीं मिल सका। जिस कारण उन्होंने कॉलेज प्रबंधन से अपनी रकम वापस मांगी, तो बहानेबाजी की गई। अब पैसे लौटाने से साफ इन्कार कर दिया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version