दीवार फांदकर घर में घुसे परिचित ने नाबालिग से किया रेप का प्रयास, एफआईआर दर्ज

दीवार फांदकर घर में घुसे परिचित ने नाबालिग से किया रेप का प्रयास, एफआईआर दर्ज

हापुड़। थाना सिंभावली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने गांव के ही एक युवक पर घर की दीवार फांदकर घर में अकेली नाबालिग बेटी से रेप के प्रयास का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।

सिंभावली के क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि मंगलवार की सुबह उसकी 17 साल की बेटी घर पर अकेली थी। इसी दौरान गांव का ही रहने वाला युवक दीवार कूदकर उनके घर में घुस गया। आरोपी ने घर में घुसते ही उसकी बेटी के साथ गाली-गलौज करते हुए छेड़छाड़ की। विरोध करने पर आरोपी ने बेटी के गले पर चाकू रखकर दुष्कर्म करने की भी कोशिश की। शोर मचाने पर आस-पड़ोस के लोग वहां पहुंच गए, जिन्हें आता देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। घटना की जानकारी मिलने पर वह घर पहुंचा।

सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version