फोन खोने पर साइबर ठगों ने खाते से उड़ाई रकम

 

फोन खोने पर साइबर ठगों ने खाते से उड़ाई रकम

हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र के निवासी एक व्यक्ति के साइबर ठगों ने 15 हजार रुपये निकाल लिये। पीडित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाही की मांग की है।

हापुड़ के मौहल्ला गांधी विहार
निवासी संजीव ने बताया की 8 दिसंबर को उसका फोन चोरी हो गया था। जिसकी थाने में रिपोर्ट दर्ज है । पीडित के स्टेट बैंक और एचडीएफसी में दो अलग अलग अंकाउट है । आरोप है की 16 दिसंबर को उसके के खाते से 15 हजार रुपये निकाल लिये । पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version