पड़ोसी युवक से परेशान किशोरी ने की आत्महत्या, एफआईआर दर्ज
हापुड़।
थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में एक किशोरी ने पड़ोस में रहनें वालें युवक से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। चुपचाप दाह संस्कार को ले जा रहे शव को रोककर पुलिस ने शव को पीएम को भेज आरोपी युवक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार गढ़ के एक मोहल्ले में गुरुवार की देर रात को एक नाबालिग दलित किशोरी की संदिग्ध दशा में मौत ह गई। परिजन शव को आनन-फानन में अंति संस्कार के लिए जा रहे थे । सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को पीएम को भेज जांच शुरू कर दी थी।
एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि मामलें में मृतका के भाई ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि पड़ोस में रहनें वाला एक युवक आए दिन उसकी बहन को परेशान करता था, जिससे क्षुब्ध होकर बहन ने आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने शव को पीएम को भेज एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।