नौकरी के नाम पर युवती से किया रेप, आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

 

नौकरी के नाम पर युवती से किया रेप, आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में एक युवती को नौकरी दिलवाने के बहाने आरोपी ने रेप किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह आरा मशीन पर काम करती है, जहां आरोपी दुष्यंत उर्फ अंकुर का आना-जाना था। 21 नवंबर की सुबह आरोपी ने उसे फोन कर काम दिलाने का झांसा दिया और बाइक पर बिठाकर 57 चौराहे पर ले गया। वहां गन्ने के खेत में उसने जबरन रेप किया।

युवती के अनुसार, जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसे पीटा और धमकी दी कि अगर पुलिस में शिकायत की, तो जान से मार देगा। डर और चोटों के बावजूद पीड़िता ने हिम्मत जुटाई और अपनी मां को घटना की जानकारी दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया।

थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि मामलें में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Exit mobile version