नेशनल हाईवें-9 पर पलटाएलपीजी सिलेंडरों से भरा ट्रक,टंकी फटने से डीजल फैला

हापुड़। हापुड़ के हाईवे 9 पर बुधवार की दोपहर एक खाली एलपीजी सिलेंडरों से भरा ट्रक पलट गया। ट्रक पलटने से ट्रक की डीजल की टंकी फट गई। जिससे सारा डीजल सड़क पर फैल गया और हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को हटवाया और यातायात सुचारू किया।

निजामपुर बाइपास पर बुधवार की दोपहर क एक ट्रक खाली एलपीजी सिलेंडरों को लेकर ट्रक चालक रमेश दिल्ली की ओर जा रहा था। जैसे ही ट्रक निजामपुर बाइपास पर पहुंचा तो अचानक ट्रक अनियंत्रित
होकर पलट गया और उसमें रखे सिलेंडर सड़क पर बिखर गए। साथ ही ट्रक का ईंधन टैंक फट गया। जिससे डीजल भी सड़क पर फैल गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और
ट्रक चालक को ट्रक से निकाला। जिसे मामूली चोट आई है। सड़क पर फैले सिलेंडरों को हटवाया गया और डीजल पर रेत और मिट्टी डाली गई ताकि फिसलन खत्म हो सके।

Exit mobile version