हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
जनपद हापुड़ ग्राम काकोड़ी के लाल ने निशानेबाजी में लहराया परचम नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में दूसरा स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल जीतकर जनपद का नाम रोशन किया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के ग्राम सिकंदरपुर काकोड़ी, निवासी पारुल चौधरी एयर फोर्स में कर्मचारी हैं। मध्य प्रदेश भोपाल में चल रही नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में 50 मीटर राइफल टीम स्पर्धा में द्वितीय रैंक प्राप्त कर सिल्वर मेडल जीतकर हापुड़ का नाम रोशन किया।पारूल की जीत पर ग्रामीणों में खुशी का माहौल है।
ग्रामीणों ने बताया कि पारूल ने इससे पूर्व राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करते हुए मेडल प्राप्त किए है।