नितिन शर्मा मारकपुरिया बने पिता, लोगों ने दी बंधाई

नितिन शर्मा मारकपुरिया बने पिता, लोगों ने दी बंधाई
*नितिन शर्मा मारकपुरिया की पत्नी के बेटा होने पर सभी लोगो ने बच्चे के गृहप्रवेश होने पर बड़े ही धूमधाम के साथ जोरदार स्वागत*
हरेन्द्र शर्मा
हापुड़ जनपद बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव का नाम रोशन करने वाले नितिन शर्मा मुबारकपुरिया की पत्नी ने 09 मई दिन शुक्रवार को रात्रि पर एक बेटे को जन्म दिया। दिनांक 12 मई दिन सोमवार को वो पत्नी एवं बच्चे को घर लेकर आये और बहुत ज़ोरदार भव्य स्वागत किया तब से बधाई देने वाले लोगो का ताता लगा हुआ है और नितिन शर्मा मारकपुरिया के इंस्टाग्राम अकाउंट और फेसबुक पर भी बधाईयों का सिलसिला शुरू हो गया। भव्य स्वागत करने के साथ साथ बच्चे को आशीर्वाद देने के लिए गांव के लोग पहुँचे और पूरे परिवार में एक अलग ही खुशी की लहर है तो वही नितिन शर्मा मुबारकपुरिया ने बताया की बेटा होने की मुझे बहुत ख़ुशी है और भावुक होकर बोले आज मेरे पिता जी स्वर्गीय श्री देवेन्द्र शर्मा दादा बन गए आज वो होते तो हमारी ख़ुशी कुछ अलग ही होती।
नितिन शर्मा मारकपुरिया गाने बनाता है इनके गानो से युवाओ को बहुत प्रेरणा मिलती है नितिन शर्मा मारकपुरिया के लाखो सब्सक्राइबर एवं लाखो फ़ॉलोवर है। उन्होंने कहा जैसे मैंने अपने गाव मुबारिकपुर और ज़िला हापुड़ का नाम रोशन किया है वह अपने बेटे से देश का नाम रोशन करायेंगे और इस मौक़े पर उपस्थित रहे योगेश शर्मा, सचिन शर्मा, धर्मप्रकाश शर्मा, विपिन शर्मा, यश वर्धन,विभु शर्मा,अंकुर भड़ाना, निखिल तंवर, शेखर एवं समस्त परिवार और गांव के लोग शामिल रहे।