fbpx
HapurNews

ग्राहक बनकर पहुंचे सीओ सिटी ने किया चाइनीज मांझा बरामद

हापुड़। हापुड़ सीओ सिटी ने लगातार चायनीज मांजा से घायल लोगों की शिकायतों को देखते हुए कोतवाली क्षेत्र में एक दुकान पर ग्राहक बनकर.पहुंचे और चायनीज मांजा बरामद कर दुकानदार को हिरासत में ले लिया।

जानकारी के अनुसार रक्षाबंधन व 15 अगस्त को लेकर बाजार में पतंग की ब्रिकी तेज हो गई। पतंग की ब्रिकी को लेकर चाइनीज मांझे बाजार में खूब बिक रहा है। ब्रिकी रोकने के लिए पुलिस ने छापामार कार्रवाई करनी शुरू कर दी है।

सोमवार की देर शाम सीओ वैभव पांडेय ग्राहक बनकर मेरठ गेट पर एक दुकान पर पहुंचे और चायनीज मांजा मांगनें पर मांजा मिलते ही दुकानदार को हिरासत में ले लिया।

Show More

3 Comments

  1. Pingback: Study in Africa
  2. Pingback: 토렌트 다운

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page