हापुड़। हाफिजपुर थाना क्षेत्र के मुर्शदपुर गांव निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पीडि़त पिता ने थाने में तहरीर देते हुए कहा है कि उसकी पुत्री की उम्र 17 वर्ष है। उससे गांव के ही शाकिर व आशिफ लगातार फोन पर बात करते थे। काफी समझाने पर वे दोनों युवक नहीं माने। 5 मई को शाकीर व आशिफ उसकी पुत्री को बहला फुसला कर ले गये।
उसने सभी संभावित जगहों पर अपनी पुत्री की तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला। पीडि़त ने अपनी पुत्री की तलाश कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। थाना प्रभारी ब्रजेश सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।